सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ युवाओं को सशक्त करने के लिए चुना शॉर्ट वीडियो का रास्‍ता, लाईकी पर किया MyGovIndia प्रोफाइल लॉन्‍च

सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ युवाओं को सशक्त करने के


 लिए चुना शॉर्ट वीडियो का रास्तालाईकी पर किया 


MyGovIndia प्रोफाइल लांच



भारत सरकार के नागरिकों के साथ सीधे जुड़ाव को समर्पित प्‍लेटफार्म MyGovIndia ने कोविड-19 संकट यानी कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए युवाओं को सशक्त करने के उद्देश्‍य से लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऍप लाईकी पर अपनी ऑफिशियल प्रोफाइल लॉन्‍च कर दी है। लाईकी सिंगापुर स्थित बिगो टैक्‍नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का वीडियो प्‍लेटफार्म है। सरकार ने रियल टाइम में कोविड-19 संबंधी जानकारी को बड़े पैमाने पर जनता तक पहुंचाने के लिए इस शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल ‘MyGovIndia’ लॉन्‍च की है। उल्‍लेखनीय है कि लाईकी को हाल में दुनियाभर में छठी सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली ऍप घोषित किया गया था।

26 अप्रैल 2020 को ‘MyGovIndia’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण किया गया। इस लाइव स्‍ट्रीमिंग पर लाखों व्‍यूज़ दर्ज हुए। इस प्रोफाइल का इस्‍तेमाल यूज़र्स को आरोग्‍य सेतु मोबाइल एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है। इस ऍप को भारत सरकार द्वारा कोरोना मरीज़ों को ट्रैक करने के लिए विकसित किया गया है। यूज़र्स को लाईकी पर एक डाउनलोड लिंक दिया गया है जिसकी मदद से वे आसानी से गूगल प्‍ले स्‍टोर और ऍप स्‍टोर से<span style="font-family:Mangal,serif;background-image:initial;background-position:initial;background-size:initial;backgrou