वेदांता सेसा गोवा आयरन ओर ने गोवा राज्य के कोविड-19 राहत कोष में 1 करोड़ का योगदान दिया
नई दिल्ली: वेदांता सेसा गोवा आयरन ओर ने आज जानलेवा कोविड-19 के प्रसार से निपटने की दिशा में गोवा सरकार के प्रयासों में योगदान के लिए गोवा राज्य के कोविड-19 राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सेसा गोवा राज्य में कोविड-19 का इलाज कर रहे चिकित्सा केंद्रों में प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट और जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए जिला प्रबंधनों के साथ भी मिलकर काम कर रही है।
सेसा गोवा आयरन ओर के सीईओ श्री सौविक मजूमदार ने कहा, “मौजूदा हालात में जब गोवा महामारी के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहा है, यह राशि कोरोना वायरस से लड़ाई में सेसा गोवा आयरन ओर की गोवा के राज्य राहत कोष में एक योगदान है। वेदांता में हमने हमेशा समाज और राष्ट्र के लिए कुछ करने में विश्वास रखा है। मुझे उम्मीद है कि हमारे एकजुट प्रयास से हम इस जटिल स्थिति से भी जीत जाएंगे। मैं गोवा से सभी नागरिकों से सुरक्षित रहने और जिम्मेदारी से कदम उठाने की भी अपील करता हूं।"
आज वेदांता सेसा गोवा आयरन ओर के सीईओ श्री सौविक मजूमदार और वेदांता-वैल्यू एडेड बिजनेस के डायरेक्टर श्री एनएल हाटे ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मुलाकात कर पत्र एवं दान राशि का चेक सौंपा।
सेसा गोवा आयरन ओर ने पिछले 6 दशक से ज्यादा समय से गोवा के लोगों से एक रिश्ता बनाया है और आज की इस जटिल परिस्थिति में सेसा गोवा आयरन ओर के सभी कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन इस महामारी से लड़ने के लिए योगदान के तौर पर दिया हैसेसा गोवा आयरन ओर कई स्थानों पर लोगों को भोजन, आवश्यक खाद्य पदार्थ, मेडिकल सुविधाएं एवं आश्रय देते हुए योगदान कर रही है