कोविड-19 से लड़ाई के लिए मार्च,2020 में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले, होम केयर और हाइजीन प्रोडक्ट्स में डबल डिजिट ग्रोथ हुई
नई दिल्ली: विश्वस्तरीय हेल्थ एवं वेलनेस प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली और भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीनों की तुलना में मार्च, 2020 में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले तथा घर व पर्सनल हाइजीन वाले प्रोडक्ट्स की मांग में तेज उछाल देखा है।
उपभोक्ताओं की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने ग्राहकों तक अपने ‘वेस्टिज इम्यूनिटी बूस्ट पैक’ और होम केयर उत्पादों के ‘हाइवेस्ट’ रेंज की आपूर्ति को तेज करने के लिए अपने इम्यूनिटी बढ़ाने वाले न्यूट्रिशन सप्लीमेंट, होम केयर व पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन शेड्यूल और लाॅजिस्टिक्स में बदलाव किया है।
वेस्टिज इम्यूनिटी बूस्ट पैक में इसके बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट जैसे वेस्टिज एलो वेरा, वेस्टिज स्पिरुलिना, वेस्टिज नोनी, वेस्टिज आंवला और वेस्टिज कोलोस्ट्रम तथा हाल ही में लाॅन्च हुए वेस्टिज सी बकथाॅर्न शामिल हैं। इन उत्पादों में मौजूदा हालात में जरूरी तत्वों की भरमार है, जैसे आंवला के जरिये विटामिन सी मिलता है और नोनी के जरिये सांसों की परेशानी दूर होती है तथा कोलोस्ट्रम की मदद से वायरल से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। सी बकथाॅर्न को अपनी एंटी आक्सीडेंट खूबी और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खूबियों के लिए जाना जाता है।
कंपनी के रैंप अप प्लान के बारे में वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौतम बाली ने कहा, “कोविड-19 ने मानवजाति के समक्ष अप्रत्याशित संकट खड़ा कर दिया है। जब तक हम इस स्थिति से बाहर नहीं आ जाते, हम में से हर किसी को स्वस्थ और सकारात्मक, धैर्यवान बने रहने की जरूरत है और इस बात में विश्वास रखने की जरूरत है कि यह सब बस समय की बात है। इस समय सुरक्षा के तीन अहम नियम हैं, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना और पोषण से कोई समझौता नहीं करना। मौजूदा संकट ने उन लोगों के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रमाणित न्यूट्रिशन जनरिक्स और सप्लीमेंट्स के महत्व को रेखांकित किया है, जिनकी पहुंच ऐसे उत्पादों तक है। वेस्टिज के पास न्यूट्रिशन, होम केयर और हाइजीन सभी मामलों में प्रोडक्ट्स की मजबूत रेंज है। हाल में इनकी मांग में अचानक तेजी देखी गई है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।“
उन्होंने आगे कहा, “हमने पाया है कि लाॅकडाउन के बाद से हमसे ज्यादातर इम्यूनिटी बढ़ाने वाले, होम केयर व पर्सनल हाइजीन उत्पादों की मांग के साथ ही नए डिस्ट्रीब्यूटर जुड़े हैं। जो इन क्षेत्रों में हमारे ब्रांड की मजबूती भी दिखाते हैं।“
इम्यून की कार्यप्रणाली को सही तरीके से काम करते रहने और उसे मजबूत बनाने में न्यूट्रिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मजबूत इम्यून सिस्टम शरीर को कोविड-19 समेत अन्य संक्रमण व बीमारियों का कारण बनने वाले वायरस व बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। यूरोमाॅनीटर इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले कुछ वर्षों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों की मांग में लगातार वृद्धि देखने को मिली है।
कोविड-19 संक्रमण के कारण बने मौजूदा हालात में घर की सफाई को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता के कारण वेस्टिज के होम केयर व हाइजीन प्रोडक्ट्स की मांग में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। होम केयर सेग्मेंट में कपंनी के मजबूत पोर्टफोलियों में मुख्य रूप से हाइवेस्ट अल्ट्रा मैटिक, हाइवेस्ट अल्ट्रा शील्ड, हाइवेस्ट अल्ट्रा वाश, हाइवेस्ट अल्ट्रा शाइन, हाइवेस्ट अल्ट्रा स्वैब, हाइवेस्ट अल्ट्रा स्क्रब और हाइवेस्ट अल्ट्रा गार्ड शामिल हैं।