गरीब रथ में बेड रोल लेना होगा अनिवार्य

मुरादाबाद : गरीब रथ में बेड रोल लेना विकल्प नहीं रह जाएगा, टिकट लेते समय बेड रोल का किराया देना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने 15 मई से यह व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है। सेंटर फोर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) रिजर्वेशन टिकट सिस्टम को अपडेट करना शुरू कर दिया है। 


गरीब रथ एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनोंं के एसी का टिकट में बेड रोल का किराया शामिल होता है। बर्थ पर पहुंचते ही बेड रोल उपलब्ध हो जाता है। गरीब रथ में बेड रोल लेने वैकल्पिक व्यवस्था है। रिजर्वेशन टिकट लेते समय यात्री को बेड रोल लेने की विकल्प चुन सकता है या ट्रेन में टीटीई को 25 रुपये देकर बेड रोल ले सकते हैैं। चाहते तो यात्री बेड रोल नहीं भी ले सकता है। 


रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक /ईन/एचएम/एमई/ शिवेंद्र मोहन ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि गरीब रथ में बेड रोल आवंटित करने के मामले में शिकायतें मिल रही है। 15 मई से गरीब रथ में बेड रोल लेने का विकल्प खत्म हो जाएगा और यात्रियों को टिकट के साथ बेड रोल का 25 रुपये किराया ले लिया जाएगा। बर्थ पर पहुंचते ही सभी यात्रियों को बेड रोल मिल जाएगा। इस आदेश के बाद क्रिस रिजर्वेशन सिस्टम को अपडेट करने में जुट गए है। 


इस व्यवस्था से रेलवे की आय में वृद्धि हो जाएगी। वेटिंग व आरएसी टिकट वाले यात्रियों से बेड रोड का किराया मिल जाएगा, रेलवे के नियम के अनुसार वेटिंग व आरसी टिकट वाले यात्रियों को बेड रोल नहीं दिया जाता है। गरीब रथ में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमति है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि गरीब रथ में बेड रोल लेने का विकल्प खत्म होने जा रहा है।